छत्तीसगढ़

जन समस्याओं का अब एक ऐप से होगा निदान.. ऐसिक एप का बिलासपुर में हुआ शुभारंभ..

आने वाले समय में पिछड़े इलाकों में रहने वाले आम जनों को इस ऐप के जरिए शासकीय सुविधाएं मुहैया हो सकेगी..

AINS BILASPUR…रोज-रोज की समस्याओं के निदान के लिए अब ऑफिसों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा बल्कि एक ऐप से सारी समस्याओं का समाधान हो पाएगा दरअसल आज बिलासपुर के एक निजी होटल में ऐसिक ऐप का शुभारंभ किया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी समेत बिलासपुर नगर निगम के प्रथम नागरिक रामशरण यादव सम्मिलित हुए

कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही बताया गया कि ऐसिक कैप द्वारा एक आम आदमी किस तरह अपनी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाएगा और किस तरह अधिकारी उस समस्या का समाधान कर पाएंगे.. ऐसिक एप के प्रणेता सनत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि एप में लगातार अधिकारियों का नंबर और उनसे जुड़ी कार्य का डिटेल डाला जा रहा है और आने वाले समय में पिछड़े इलाकों में रहने वाले आम जनों को इस ऐप के जरिए शासकीय सुविधाएं मुहैया हो सकेगी..

Related Articles

Back to top button