राष्ट्रीय

Health Tips: आंखों की सेहत के लिए जरूरी है आराम, जानिए किन विटामिन्स से आपको मिलेगी राहत

मौजूदा वक्त में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपना ज्यादा वक्त कंप्यूटर स्क्रीन (Computer Screen) के आगे बिताते हैं

आंखें (Eyes) हमारे शरीर का एक ऐसा अंग हैं, जो पूरे दिन काम करती रहती हैं और जब तक आप थककर (Tired) चूर नहीं हो जाएंगे और खुद नहीं चाहेंगे कि आप सोने के लिए तैयार हैं तब तक आंखें बंद नहीं होंगी।

मौजूदा वक्त में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपना ज्यादा वक्त कंप्यूटर स्क्रीन (Computer Screen) के आगे बिताते हैं, जिसकी वजह से थकान, सिरदर्द और आंखों में भारीपन जैसी समस्याएं होने लगती हैं और आपको अपना काम करने में परेशानी होती है।

Advertisement

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या (Problems) से जूझ रहे हैं तो आईए जानते है 5 ऐसे जरूरी विटामिन्स के बारे में, जो आंखों के नीचे सूजन, डार्क सर्कल जैसी आंखों से जुड़ी समस्याओं से राहत पहुंचाने का काम करते हैं।

1. ओमेगा 3-

ओमेगा 3 एक बहुत जरूरी फैटी एसिड है, जो हमारी आंखों को ड्राई होने और उसके कारण होने वाली परेशानियों से बचाने में मदद करता है।

2. विटामिन सी-

विटामिन सी एक ऐसा विटामिन है, जो कोलेजन के निर्माणमें मदद करता है और कोर्निया व स्केलरा को सही सरंचना के लिए बहुत ही जरूरी होता है। स्कलेरा आपकी आईबॉल को बाहरी कवर करने का काम करता है, जिसको बेहतर बनाने में विटामिन सी नाम का विटामिन बहुत मदद करता है।

3. विटामिन ए-

लवनीत बत्रा का कहना है कि विटामिन ए उम्र के साथ-साथ होने वाले आंखों के धुंधलेपन जैसे परेशानी के जोखिम को कम करने में मदद करता है, जो कि एक आम विकार है। इसके अलावा ये विटामिन सूरज की रोशनीसे होने वाले नुकसान से भी आंखों को बचाने का काम करता है। पौधों में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन नाम का तत्व कोर्निया को साफ और हेल्दी रखने में एक अहम भूमिका निभाता है।

4. ल्यूटीन और जेक्सएनथिन-

ये दोनों विटामिन हानिकारक शक्तिशाली नीली रोशनी से आपकी आंखों को बचाने में बहुत मदद करते हैं। ये हानिकारक नीले रंग की रोशनी बहुत ही ज्यादा हानिकारक होती है। इसके अलावा ये विटामिन्स आपकी आंखों को उम्र के साथ-साथ होने वाले धुंधलेपन से भी बचाते हैं।

5. विटामिन ई-

लवनीत का कहना है कि विटामिन सी हमारे शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट और मुक्त कणों के बीच सही संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, जिसकी वजह से आंखों की कोशिकाएं हेल्दी रहती हैं।

Related Articles

Back to top button