छत्तीसगढ़

CG NEWS: पति के अफेयर का खुलासा होते ही पत्नी ने की खुदकुशी करने की कोशिश

हालात यहां तक हो गए कि पत्नी और 4 बच्चों का ख्याल ना करते हुए पति ने परिवार से दूरी बना ली.

कोरबा। ढोंढातराई गांव में दूसरी युवती से पति के अफेयर की जानकारी लगने के बाद एक महिला ने दवा का ओवरडोज ले लिया. फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करतला ब्लॉक के ढोंढातराई से वास्ता रखने वाली संतोषी सारथी को खबर मिली कि गड़ापाली की युवती से पति का चक्कर चल रहा है. हालात यहां तक हो गए कि पत्नी और 4 बच्चों का ख्याल ना करते हुए पति ने परिवार से दूरी बना ली.

इसलिए तैश में आकर संतोषी ने घर पर रखी हुई दवाओं का ओवरडोज ले लिया. स्थिति बिगड़ने पर महिला को परिवार के अन्य लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में भर्ती संतोषी के मामले के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया है. घटना के बारे में प्राथमिक जानकारी ली गई है

Related Articles

Back to top button