छत्तीसगढ़

रजिस्ट्री ऑफिस के पास ओडीएफ डबल प्लस सुविधा से युक्त स्मार्ट टायलेट का लोकार्पण

रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में यह राजधानी  में दूसरा स्मार्ट टायलेट आज जनउपयोग हेतु लोकार्पण किया गया

AINS RAIPUR…नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा सहित पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी सहित निगम नगर निवेशक  बी. आर. अग्रवाल, जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में राजधानी शहर के नगर पालिक निगम रायपुर के जोन नम्बर 4 के तहत आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के क्षेत्र में आने वाले रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के समीप जनहित में जनसुविधा हेतु नवनिर्मित स्मार्ट टायलेट भवन का फीता काटकर जनउपयोग हेतु लोकार्पण करके समस्त राजधानीवासियों को शानदार सौगात दी.

नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राजधानी शहर रायपुर में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र 18 विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट टायलेट बनाया जाना प्रस्तावित है. इसमें सबसे पहला स्मार्ट टायलेट शास्त्री बाजार में लोकार्पण हाल ही के दिनों में किया जा चुका है एवं लोग उसका सदुपयोग करके उसका लाभ उठा रहे हैँ. वहीं रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में यह राजधानी  में दूसरा स्मार्ट टायलेट आज जनउपयोग हेतु लोकार्पण किया गया है.सभी 18 स्मार्ट टायलेट में ओडीएफ डबल प्लस की सुविधाओं सहित वातानुकूलित बनाया जायेगा एवं सभी स्मार्ट टायलेट में टीवी, एसी की जनसुविधा वेटिंग हाल में दी जानी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button