छत्तीसगढ़
कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू , राजधानी में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसी
रायपुर में विकास तो कोंडागाँव में मोहन मरकाम ने सम्हाली कमान

AINS RAIPUR…केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी सत्याग्रह का एलान किया है , इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर में रविशंकर विश्व विधालय के सामने कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया जिसमे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय , सुभाष धुप्पड समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने शिरकत की , सत्याग्रह के मंच पर कांग्रेसियों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके भगवान से केंद्र सरकार को सदबुध्धि प्रदान करने की बात कही ,
इधर कोंडागाँव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिले में सत्याग्रह की कमान सम्हाली है , मंच से मोहन मरकाम ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि यह योजना देश विरोधी है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस योजना को वापस लिया जाए , बता दें कि पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ के नब्बे विधानसभाओं में यह सत्याग्रह आयोजित है.