छत्तीसगढ़

तत्काल मिला हितग्राहियों को राशन कार्ड , महापौर पहुंचे संत कबीर दास वार्ड

मोर महापौर मोर द्वार का आगाज

AINS RAIPUR…मोर महापौर मोर द्वार योजना के अंतर्गत लोगों को सुविधाएँ मिलने लगी है , योजना के पहले दिन ही निगम अमला महापौर और सभापति के साथ जोन क्रमांक तीन के संत कबीर दास वार्ड पहुंचा जहां हितग्राहियों को राशन कार्ड , जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिल गए , सभी ने इस योजना को काफी सराहा , तत्काल कार्य के हो जाने से लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली , महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जिस तरह राज्य सरकार मोर मितान योजना चला रही है उसी तर्ज पर यह योजना भी है ,

मेयर ने कहा अगर सभी दस्तावेज हितग्राही साथ लेकर आये तो मात्र पंद्रह मिनट में उनके प्रमाण पत्र उन्हें प्राप्त होंगे , बता दें कि इस योजना का शुभारम्भ करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आज बस को हरी झंडी दिखाई , उसी बस में सवार होकर महापौर , सभापति और अधिकारी वार्डों में पहुँच रहे है .

Related Articles

Back to top button