क्राइमछत्तीसगढ़

नाला के पास जुआ चल रहा था जुआ फड़, 5 जुआरी गिरफ़्तार

रायगढ़। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिला कि गुडेली लात नाला पास कुछ जुआडियान 52 पत्ते तास से जुआ खेलने बैठे हैं। थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी (1) सुंदरलाल जोल्हे पिता सोनमनी जोल्हें उम्र 24 वर्ष साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ (2) श्रद्धा साहू पिता शंभू लाल साहू उम्र 35 वर्ष मौहापाली थाना चंद्रपुर (3) मेघनाथ साहू पिता रामनाथ साहू उम्र 27 वर्ष साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ (4) विश्वकर्मा भास्कर पिता मोहित राम भास्कर उम्र 36 वर्ष साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ (5) जितेन्द्र माली पिता कलीराम माली उम्र 35 वर्ष साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ को रंगे हाथ हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से कुल नकदी रकम ₹15850 एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है, आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया। जुआ रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, कन्हैया खुंटे, संतोष मिरी शामिल थे

Related Articles

Back to top button