छत्तीसगढ़
ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चालक की मौत, 6 लोग घायल
जशपुर। जशपुर के एनएच 43 में बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो आपस में टकरा गई। इस हादसे के बाद ट्रक पेड़ से जा टकराया। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत। वहीं बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर और राँची रेफर किया गया है। इस हादसे में ट्रक चालक का शव ट्रक में फंस गया है। शव को निकालने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। घटना दुलदुला थाने के पतराटोली का है