छत्तीसगढ़
रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे 2 सगे भाइयों की मौत, आया ट्रक की चपेट में
दुर्ग। दुर्ग जिले के पटेल चौक में आज दोपहर को 10 चक्का ट्रक के चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इनमें बड़े भाई मुन्नूलाल साहू( 56) पिता लतखोर साहू, छोटे भाई बीरबल (48) दोनों भाई बोरसी स्कूल वार्ड 54 से दुर्ग रजिस्ट्री आफिस एक्टिवा में सवार होकर जा रहे थे।
पटेल चौक के सिग्नल पर ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है