
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बढ़े हुए हवाई किराए को कम करने में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि वे केरल के पर्यटन क्षेत्र को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं आपके ध्यान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा लाना चाहता हूं जो ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel Industry) को प्रभावित कर रहा है और लोगों को मुश्किल में डाल रहा है.’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में हवाई किराए में हाल ही में जमकर बढ़ोतरी हुई है
बता दें कि पिछले चार सालों में केरल का पर्यटन राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 11 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. केरल अधिकांश भारतीय राज्यों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ा हुआ है. यहां विभिन्न राज्यों से केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के लिए अगले 30 दिनों (4 जुलाई से 4 अगस्त) के लिए औसत हवाई किराए का विश्लेषण किया गया है. दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए एक हवाई टिकट की औसत कीमत इंडिगो एयरलाइंस की लगभग 10,500 रुपए, विस्तारा की 11,000 रुपए और एयर इंडिया की 11,500 रुपए है.
जानें कितना बढ़ा है हवाई किराया
चंडीगढ़ से उड़ान भरने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की औसत कीमत 7,000 रुपए और विस्तारा की 10,000 रुपए है. इसके अलावा लखनऊ से तिरुवनंतपुरम का औसत हवाई किराया इंडिगो का 6,200 रुपए और एयर इंडिया का 12,500 रुपए है. साथ ही अहमदाबाद से तिरुवनंतपुरम तक, इंडिगो की औसत कीमतें 6,200 रुपए, विस्तारा की 13,000 रुपए और एयर इंडिया की 22,000 रुपए है.
भोपाल से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने वाले को इंडिगो की 7,200 रुपए और एयर इंडिया के लिए लगभग 14,000 रुपए का भुगतान करना होगा. पटना से तिरुवनंतपुरम का औसत हवाई किराया इंडिगो के लिए 8,500 रुपए, विस्तारा के लिए 11,000 रुपए और एयर इंडिया के लिए 14,000 रुपए है. रायपुर से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान की औसत लागत इंडिगो की 6,400 रुपए, एयर इंडिया और विस्तारा की 12,000 रुपए है. हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने में इंडिगो के लिए 5,200 रुपए, एयर इंडिया के लिए 14,000 रुपए और विस्तारा के लिए 12,500 रुपए खर्च होते हैं.
यहां देखें केरल आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स का किराया
विजयवाड़ा में, तिरुवनंतपुरम क्षेत्र के लिए औसत हवाई टिकट की कीमत इंडिगो के लिए 7,500 रुपए, विस्तारा के लिए 12,000 रुपए और एयर इंडिया के लिए 14,500 रुपए है. बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम के लिए औसत फ्लाइट किराया इंडिगो का 5,000 रुपए, विस्तारा और एयर इंडिया का 12,000 रुपए है. इसके अलावा कोलकाता से तिरुवनंतपुरम का औसत हवाई किराया इंडिगो के लिए 6,000 रुपए, विस्तारा के लिए 12,000 रुपए और एयर इंडिया के लिए 14,000 रुपए है. गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के लिए इंडिगो की औसत कीमत 6,000 रुपए और विस्तारा के लिए 12,000 रुपए है