न्यूज एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब नोएडा पुलिस वहां पहुंची तो रोहित रंजन के घर पर ही छत्तीसगढ़ और नोएडा पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।

यूपी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बायन को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में छत्तीसगढ़ में दर्ज एफआईआर के आधार पर जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस को नोएडा पुलिस से आमाना-सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के न्यायालय के गिरफ्तारी वारंटी को लेकर रोहित के दरवाजे पहुंची पुलिस को काफी देर इंतजार करना पड़ा। जब नोएडा पुलिस वहां पहुंची तो रोहित रंजन के घर पर ही छत्तीसगढ़ और नोएडा पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
इसी दरमियान रोहित रंजन को पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट दिखाया। ये भी कहा कि अगर वो चाहे तो परिवार के किसी सदस्य को साथ लेकर चल सकते हैं या नोएडा पुलिस का भी कोई आदमी साथ चल सकता है। हांलाकि इससे पूर्व रोहित रंजन ने सीएम योगी, सीएमओ को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है और सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों में बहस चालू हो गई है। अंतत: नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है
