
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व अभिनेता स्व.निशांत उपाध्याय के स्मृति में 7 जुलाई 2022 को श्याम सिनेमा रायपुर में उनके जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के द्वारा स्व.निशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम से फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
जिसमे स्व.निशांत की खास फिल्मे झन भूलो माँ बाप ला,रंगरसिया,महुँ कुंवारी तँहुँ कुंवारा व ऑटो वाले भाटों का प्रदर्शन किया गया। जो आम दर्शकों के लिये पूर्णतः निशुल्क था।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज निर्माता,निर्देशक, लेखक व कई कलाकार उपस्थित थे।
स्व.निशांत के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी व बाद में स्व.निशांत के परिजनों के कर कमलों से केक काटा गया व सभी के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया।