CG CRIME NEWS: जशपुरनगर: बिना बताएं चार दिन तक घर से बाहर रही पत्नी की लौटने पर पति ने डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने चटकपुर की है।। जानकारी के अनुसार ग्रामीण आरोपित पहरु राम की पत्नी तारा बाई 2 जुलाई को घर मे बिना कोई जानकारी दिए कहीं चली गई थी। 6 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे वह वापस लौटी। पत्नी को देख कर आरोपित पहरु ने अपनी पत्नी तारा बाई से चार दिन तक घर से गायब रहने का कारण पूछा। पति के सवाल का जवाब न देकर तारा बाई घर के अंदर में जा कर सो गई। पत्नी की इस बेरुखी से पहरु बौखला गया और उसने घर मे रखे हुए डंडे से कमरे में सो रही पत्नी पर हमला कर दिया। सिर में आई गंभीर चोट से तारा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित पहरु राम कमरे को बाहर से बंद कर पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के घर पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। प्रार्थी गुठलु राम की रिपोर्ट पर नारायणपुर पुलिस ने आरोपित पति पहरु राम के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।
दो दिन में तीसरी घटना
जिले के ग्रामीण अंचल में बीते 48 घंटे में हत्या की तीन घटनाएं हो चुकी है। हत्या की इन तीनो घटनाओं में डंडे का प्रयोग किया गया है। पहली घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के रामसागर में सामने आई थी। यहां जमीन पर पुआल रखने की सामान्य बात पर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर घर के बाहर बैठे हुए अधेड़ की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। दूसरी घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के डुमरपानी गांव में घरेलू विवाद से भड़के पति ने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मार डाला था। इन दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।