छत्तीसगढ़

प्रभारी शिक्षक निलंबित और प्रचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी, अतिरिक्त फीस लेने का है आरोप

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुंडरदेही के प्रचार्य को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया

बालोद। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए. गुंडरदेही में एक कार्यक्रम के दौरान शिकायत मिलने पर मंत्री ने मंच से कार्रवाई का आदेश दे दिया. दरअसल, शिक्षा मंत्री बालोद जिले के दौरे पर थे. यहां वे जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने अर्जुन्दा पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री को गुंडरदेही के ओपन स्कूल के प्रभारी के खिलाफ निर्धारित शुल्क के अलावा अतिरिक्त फीस लेने की शिकायत मिली. जिसके बाद मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने मंच से ही प्रभारी शिक्षक कोमल सिंह कुल्हारे को निलंबित करने के साथ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुंडरदेही के प्रचार्य को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया

Related Articles

Back to top button