अन्तराष्ट्रीय

नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी

गर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी

AINS DESK…चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़ते मामलों से भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्र ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोविड के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है.

आपको बता दें कि इस समय देश में कोरोना के मामले ज्यादा नहीं हैं, मौते भी काफी कम हो गई हैं. लेकिन क्योंकि पूरी दुनिया में ये वायरस फिर पैर पसार रहा है, ऐसे में सरकार भी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार यानि आज रिव्यू मीटिंग भी बुलाई है. उल्लेखनीय है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी आई है.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत स्वास्थ्य, आयुष विभाग के सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा फार्मास्यूटिकल्स विभाग, बायो तकनीक विभाग, ICMR के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल,  NTAGI चेयरमैन एन के अरोड़ा और दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल होंगे.

भारत की बात करें तो यहां बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा चुका है. यहां वयस्कों को टीका लग चुका है. दुनिया में अब तक जितने भी कोरोना के सब वेरिएंट आए हैं, उनके मामले भारत में मिल चुके हैं. लेकिन हमें नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button