
AINS RAIPUR…एमडी एंटरटेनमेंट के निर्माता दिनेश साहू अपने जन्मदिन यानी 28 फरवरी को अपने दर्शकों के लिए होली का एक गीत रिलीज करने वाले हैं, जिसका नाम है “होली के रंग मया के संग” इस गीत में होली का रंग गीत संगीत के अंदाज में देखने को मिलेगा, होली के त्यौहार में प्रतिवर्ष निर्माता दिनेश साहू एक ऐसा गीत लेकर आते हैं जिसे सुनकर और देखकर लोग झूमने लगते हैं, इस वर्ष भी निर्माता दिनेश साहू और संगीतकार प्राण मानिकपुरी ने मिलकर एक गीत तैयार किया है, जिसे स्वर दिया है प्राण मानिकपुरी और मधु साहू ने, दोनों ने मिलकर इस गीत को वह रंग दिया है जिसमें सभी सतरंगी हो जाएंगे
होली के रंग से रंगा हुआ यह गीत दर्शकों को बेहद पसंद आएगा और इसे 28 फरवरी को एमडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा, निर्माता दिनेश साहू ने बताया कि इस गीत में नेहा पटेल, वर्षा बर्मन, रॉकस्टार ब्रह्मा निषाद के साथ दिनेश साहू ने अभिनय किया है और यह गीत अमलेश्वर के मोतीपुर गांव में शूट किया गया है, जहां गांव के दर्जनों लोग इस गीत के बोल सुनकर अपने आप को शूटिंग में शामिल होने को लेकर रोक नहीं पाए और गीत में उड़ रहे रंग गुलाल में पूरी तरह डूब गए।
28 फरवरी को यह गीत एमडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।