समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड विवादित नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का दो दिवसीय गोपनीय दौरा छत्तीसगढ़ में
कई दौर के दौरे समाजवादी पार्टी में होने हैं, समाजवादी पार्टी पूरे 90 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी

AINS RAIPUR…स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व में बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं और अभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं जो अपने रामचरितमानस पर दिए बयान के लिए विवादित है और जगह-जगह मानस प्रेमी मनुवादी लोग उनका पुतला फूंक रहे हैं, बसपा के कमजोर होने से समाजवादी पार्टी इसे अवसर की तरह ले रही है और इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का गोपनीय दौरा छत्तीसगढ़ में हुआ इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने बसपा के पुराने लीडरों से संपर्क साधा, दौरा काफी गोपनीय रखने का प्रयास किया गया किंतु मीडिया की नजर में आ ही गए, समाजवादी पार्टी का छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू बनने से तो स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी यहां भी सामाजिक गठजोड़ की राजनीति करने यादव और सतनामी समाज को लेकर कोई रणनीति बना रही है,

ऐसे में भाजपा कांग्रेस को चुनौती मिलना दिख रहा है, यह समय बताएगा कि समाजवादी पार्टी बसपा के कोर बैंक को कितना समाजवादी आंदोलन की तरफ जोड़ पाती है, इस दौरे से ही कांग्रेस और भाजपा में बौखलाहट आ गई है, इस संबंध में पार्टी के ओम प्रकाश साहू से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह दौरा पार्टी के संगठन पर संभावना पर था,तथा इस तरह से कई दौर के दौरे समाजवादी पार्टी में होने हैं, समाजवादी पार्टी पूरे 90 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी, तेली, यादव, निषाद, केवट, ढीमर, सतनामी समाज जिन्हें उनकी वास्तविक भागीदारी सत्ता में नहीं मिली है, उन्हें सत्ता दिलवाने समाजवादी पार्टी ने अपना संकल्प दोहराया, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने निषाद धीवर समाज से 6 टिकट की मांग को जायज ठहराया और वादा किया बीजेपी कांग्रेसी दे या ना दे,समाजवादी पार्टी सभी हासिये पर गए समाज को प्रतिनिधित्व देगा।



