छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के वारिसों को 08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की दी गयी स्वीकृति

प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति

के.शशिधरण कोंडागांव
AINS NEWS….कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के वारिसों को 08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके अनुसार माकड़ी तहसील के ग्राम रांधना के निवासी रामबती मरकाम पति सुखराम मरकाम के कुंआ के पानी में डूबकर मृत्यु पर उनकी पुत्री जोधन एवं यशोधा तथा केशकाल तहसील के ग्राम सिंगनपुर के राजेन्द्र सलाम पिता दुवारू सलाम के तलाब के पानी में डूब कर मृत्यु पर उनके पत्नी अनिता सलाम को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button