छत्तीसगढ़
देखें किसे कितने मिले वोट, एक नजर में छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने में व्यस्त है तो कांग्रेस हार के मंथन में उलझी हुई है
AINS NEWS 24X7…. छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतगणना के बाद परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है, कांग्रेस को महज 35 सीटें प्राप्त हुई हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 53 सीटें मिली हैं, एक सीट बहुजन समाज पार्टी और एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है। निर्वाचन आयोग ने आंकड़े भी प्रस्तुत कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने में व्यस्त है तो कांग्रेस हार के मंथन में उलझी हुई है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी को ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी जैसा उनके सामने आया। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के कार्यकाल और मोदी की गारंटी को दिया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने जनादेश को स्वीकार करने की बात कही है।