मनोरंजन

दीपक कुमार संपूर्ण कलाकार है, इतनी सारी खुबियां छत्तीसगढ़ के कम आर्टिस्टों में है – निर्देशक सुभाष

छत्तीसगढ़ में पहली बार Full VFX में बना पहला गाना

AINS NEWS CHHOLIWOOD…. स्टार क्वीन फिल्म प्रोडक्शन में बनी छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फूल इंटरटेंनिग फिल्म माई का लाल दर्शको को चौकाने वाली है, ये फिल्म 10 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलिज की जा रही है, फिल्म का एक गीत सपना मा आये तै… बहुत कम समय में अपने को नंबर वन पे ले आया, इसे बच्चे, बुढ़े, फिल्मी, गैर फिल्मी लोग भी बहुत पसंद कर रहे है, इस फिल्म में भालू का रोचक फाईट दिखाया गया है जिसकी गांव गांव में चर्चा हो रही है इस गाने की विशेषता है कि ये छत्तीसगढ़ में पहली बार Full VFX में बना पहला गाना है।

इस फिल्म के भालू फाईट के कारण भी ये फिल्म चर्चा का विषय बन चुकी है, अब सबकी आँखे 10 मई पर टिकी हुई है क्योंकि इसी दिन ये फिल्म संपूर्ण छ. ग. में रिलिज हो रही है और भी बहुत सी चीजें इस फिल्म में पहली बार की गई हैं , अब क्या-क्या नया है ये बात 10 मई को सबको देखने मिल जायेगा, वैसे सभी गाने दर्शकों के मन में जगह बना चुके है, AVM गाना पर इस फिल्म का ट्रेलर भी धूम मचा रहा है उस हिसाब से लगता है इस फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार और आर्शिवाद मिलने वाला है।

इस फिल्म मे नायक दीपक कुमार और नायिका हेमा शुक्ला है। हेमा शुक्ला गुईया फिल्म से लाइम लाईट में आई है हेमा शुक्ला भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साईटेड है। दीपक कुमार इस फिल्म में निर्माता भी है उन्होने साबित कर दिखाया कि अच्छे निर्माता के साथ बेहतरीन कलाकार भी है, उन्होंने अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया, बात चाहे डांस की हो या कॉमेड़ी टायमिंग की या एक्टींग की सब में परिपूर्ण नजर आयें, ये कह सकते है कि दीपक कुमार संपूर्ण कलाकार है इतनी सारी खुबियां छत्तीसगढ़ के कम आर्टिस्टों में है।

इस फिल्म में सभी फेमस व बड़े सिंगरो ने अपनी आवाज दी है जैसे सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, शुभम साहू, मोनिका वर्मा, अनुपमा मिश्रा, करिश्मा खान, समीर।

बिलासपुर मे पले बड़े सुभाष जायसवाल जो कि मुम्बई इंडस्ट्रीज मे सिरियल मेकिंग में एक बड़ा नाम है डायरेक्शन की बागडोर उन्होंने खुद सम्भाली, जिसमे छ. ग. के अनुभवी डायरेक्टर प्रभाकर बर्मन ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। निर्माता दीपक कुमार और कार्यकारी निर्माता दिलीप गुप्ता जी है।

इस फिल्म मे पहिली बार धांसू खलनायक तूफान वर्मा ने अपना खाता खोला है, और सब के दिलों में अपनी जगह बना ली, इनके अलावा अम्बिकापुर के रेडियो एंकर विनय अम्बसट ने इस फिल्म मे अपनी अमिट छाप छोड़ते नजर आ रहे है।

कवर्धा के भुनेश साहू को इस फिल्म मे चान्स दिया गया है उनकी अभिनय क्षमता से डायरेक्टर भी गदगद है। सुमित्रा साहू भी इस फिल्म से कमबैक की है, उपासना वैष्णव भी अपने रोल के साथ न्याय करती नजर आ रही है, अनुभवी थियेटर कलाकार सलीम अंसारी, आलोक मिश्रा, शमसीर शिवानी एक नये रूप नये गेटअप मे अपना जलवा दिखाते आ रहे है, कॉमेडी सम्राट सेवक राम को देख दर्शक अपनी हंसी नही रोक पायेंगे। इस फिल्म में हर गीत का श्रेय जाता है संजय मैथिल सुक्कु बारीक व प्रभाकर बर्मन को संगीत, परवेज खान, संजय मैथिल जी का है।

 

Related Articles

Back to top button