छत्तीसगढ़

EOW ने निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू के भाई पीयूष साहू को पांडुका से हिरासत में लिया

EOW को पूर्व IAS रानू के भाई के नाम पर सैकड़ो एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले

AINS NEWS…. छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के कोयला घोटाले मामले में जांच अब तेज हो गई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू ने करोड़ों के घोटाले मामले में जांच शुरू कर दी है। यह गति निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहसचिव रही अफसर सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू रिमांड के बाद आई है। आरोप है कि दोनो की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया था।

कल न्यायालय में दोनो को पेश करके eow ने रिमांड में लिया है।इन दोनों अफसरों के भाइयों की गिरफ्तारी के बाद भी बहुत से राज खुलेंगे।

Advertisement

इधर EOW ने निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू के भाई पीयूष साहू को पांडुका से हिरासत में लिया है।उस दौरान EOW के अफसरों को देख पीयूष भागने की तैयारी में था। भूपेश बघेल की सह सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी आ रही है। EOW को पूर्व IAS रानू के भाई के नाम पर सैकड़ो एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले हैं। EOW उसी दस्तावेजों के आधार पर पीयूष से पूछताछ कर रही।

ईओडब्ल्यू ने आशंका जताई है कि पीयूष साहू ने कोयला घोटाले के पैसे से जमीन खरीदी है । इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम निलंबित IAS रानू साहू के घर में परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

EOW की गिरफ्त में आते ही बहुत से राज खुलने की चर्चा जोरों पर है।सूत्रों के अनुसार लोकसभा परिणाम के आते ही बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने की बाते भी सामने आ रही है, कई और नौकरशाह व बड़े राजनेता अब EOW और ACB के राडार में आ सकते है।बहुत जल्द बहुत से घोटालेबाज गिरफ्तार हो सकते है।

 

Related Articles

Back to top button