पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर ओम प्रकाश वर्मा के निधन के मामले में पुलिस ने की जांच शुरू, पुलिस की टीम पहुंची एचएम हॉस्पिटल
परिजनों और मित्रगणों ने शंका जाहिर की थी कि ओम प्रकाश वर्मा किसी घटना के शिकार नहीं हुए बल्कि साजिश के तहत उन पर हमला किया गया होगा

AINS NEWS… पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर ओम प्रकाश वर्मा का 21 मई को सड़क दुर्घटना के बाद निधन हो गया था, उनके परिजन और मित्रगणों ने सड़क दुर्घटना और उनकी मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, परिजनों और मित्रगणों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को ज्ञापन सौंपा था और पूरी घटना की जानकारी दी थी। ज्ञापन में बताया गया था कि 21 मई को रिंग रोड नंबर 1 से स्वर्गीय ओमप्रकाश वर्मा जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी थी और अज्ञात लोगों ने ही उन्हें एचएम हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया था लेकिन वह लोग कौन थे? उसकी जानकारी ना ही परिजनों को मिल पाई थी और ना ही मित्रगणों को। ज्ञापन में यह भी बताया गया था कि स्वर्गीय ओम प्रकाश वर्मा शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने के बाद समाज सेवा के कार्य में व्यस्त थे, इस दौरान वह और उनके मित्र शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग में अपील दायर किए थे और उसकी जांच भी होनी थी। इसलिए परिजनों और मित्रगणों ने शंका जाहिर की थी कि ओम प्रकाश वर्मा किसी घटना के शिकार नहीं हुए बल्कि साजिश के तहत उन पर हमला किया गया होगा। इस घटना की जांच की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन में बताए गए बिंदुओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए और पुलिस की टीम एचएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुरा में जांच के लिए पहुंची।