छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री ने लगाया कंप्रोमाइज का आरोप, जिस पर लगा आरोप उसने कहा छबि धूमिल करने की है कोशिश
फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन आया सामने, दोनों पक्षों से कल होगी मीटिंग
AINS NEWS…. बिलासपुर में बन रही छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने फिल्म के हीरो और अन्य सदस्यों के ऊपर शर्मनाक शर्तें रखने का आरोप लगा दिया, अभिनेत्री ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सारी बातें साझा कर दी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के लोगों से इस संबंध में अपनी राय देने को कहा, पूरे मामले को लेकर जब हमने उस फिल्म से जुड़े सदस्यों से बात की तो उन्होंने कहा की अभिनेत्री द्वारा हमारे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहे है, दरअसल अभिनेत्री ने निर्माता के साथ मुंबई प्रवास के दौरान फिल्म के डायरेक्टर को बदलने की सिफारिश की जब उनकी बात नहीं बनी तो उन्होंने फिल्म के टेक्निकल टीम, अभिनेता, निर्देशक व फिल्म के कार्यकारी निर्माता सहित कहानी को बदलने के लिए निर्माता से दबाव बनाने लगी, लेकिन निर्माता ने एग्रीमेंट हो जाने का हवाला देते हुए डायरेक्टर ना बदले जाने की बात कह दी और फिल्म से ही अभिनेत्री को बाहर का रास्ता दिखा दिया, फिल्म से जुड़े सदस्यों ने कहा कि इसीलिए अभिनेत्री ने ऐसे झूठे आरोप लगाने की कोशिश की है ताकि हमारी छबि धूमिल कर सके,उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने अपने भाई के साथ लोकेशन पर आकर शूटिंग बंद कराने की भी धमकी दी, हमने अभिनेत्री के खिलाफ सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, इधर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अभिनेत्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों से बात की है और 1 जून को दोनों पक्षों की मीटिंग आहूत की है