क्राइम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई समीक्षा बैठक,अपराधों पर लगाम कसने के निर्देश दिये गये।

रात्रि गस्त को मुस्तैदी पूर्वक करने तथा नशे पर और अधिक नियंत्रण कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

AINS RAIPUR…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, अटल नगर नवा रायपुर, माना, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक व ग्रामीण के समस्त थाना प्रभारियों सहित थाना प्रभारी अजाक की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों का जल्द से निकाल करने के साथ ही अपराधों पर लगाम कसने के निर्देश दिये गये।

लंबित मर्ग, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के साथ ही लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निकाल करने के साथ ही थानों में आमजनों हेतु पेयजल व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

रात्रि गस्त को मुस्तैदी पूर्वक करने तथा नशे पर और अधिक नियंत्रण कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही निरंतर जारी रखने तथा मकान मालिकों को इस संबंध में और जागरूक करने तथा दीगर प्रान्त के किरायेदारों की जानकारी उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजने की कार्यवाही में भी तेजी लाने की बात कही गयी।

Related Articles

Back to top button