एमएमयू वाहन में 60 लोगों का निशुल्क इलाज, जगह जगह शिविर लगाकर जांच और दवा भी दी जा रही है
शिविर में ज्यादातर बच्चे डिहाइड्रेशन(निर्जलीकरण)एवं कमज़ोरी से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया ।
AINS RAIPUR…मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड 31 जोन 9 खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका गृह एवं नारी निकेतन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 60 लोगों का स्वास्थ्य लाभ दिया गया।इस शिविर में सभी लोगों को निशुल्क दवाइयां दी गई जिसमें 11 लोगों का 31 प्रकार का लैब टेस्ट किया गया।शिविर में ज्यादातर बच्चे डिहाइड्रेशन(निर्जलीकरण)एवं कमज़ोरी से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया ।
आने वाले दिनों में यहां और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही द्वारा निरीक्षण किया गया। शिविर में स्थानीय पार्षद रोहित साहू भी उपस्थिति थे। मेडिकल मोबाइल यूनिट से डॉ.अंकिता मौर्या,स्टाफ नर्स कृति राव,लैब टेक्नीशियन रूपेश्वरी साहू, फार्मासिस्ट देवेश सिन्हा तथा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर खेमेश कोसले की उपस्थिति रही।