आंदोलन कर रहे हैं वह केंद्र सरकार के सामने क्यों नहीं आंदोलन करते – मुख्यमंत्री
टीएस सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं वह नहीं चाहते तो पेड़ क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगा।
AINS RAIPUR…पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा उठाए गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो लगातार बोल रहा हूं चुप तो भारतीय जनता पार्टी है। बीजेपी का स्टैंड क्या है वह बताएं क्योंकि उन्हीं के शासनकाल में आवंटन मिला हुआ है। जहां तक कोल ब्लॉक आवंटन की बात है जो भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि कोल आवंटन केंद्र सरकार के हिस्से में हैं। पर्यावरण अधिनियम, वन अधिनियम केंद्र सरकार का हैसरे नियम जो हैं केंद्र सरकार के हैं अलॉटमेंट करने और अनुमति का भी अधिकार केंद्र सरकार को है।
सीएम ने कहा कि यह जितने आंदोलन कर रहे हैं वह केंद्र सरकार के सामने क्यों नहीं आंदोलन कर रहे। इसके साथ ही कहा कि अगर बृजमोहन अग्रवाल यदि चाहते हैं तो सीधी सी बात है इतना विरोध अगर उनको लग रहा है तो भारत सरकार से मांग करें। कोल आवंटन कि उसे निरस्त कर दे। ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी…
टीएस सिंह देव के दिए गए बयान पहली गोली लगेगी तो मुझे लगेगी पर सीएम ने कहा कि गोली चलने की नौबत नहीं आएगी और जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले गोली चल जाएगी। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक के टीएस सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं वह नहीं चाहते तो पेड़ क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगा।