छत्तीसगढ़

लावण्या फाउंडेशन कार्यालय में स्वच्छता पर कार्यशाला , रायपुर शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने दी अपनी सहभागीता

कचरे और उनकी रिसाइक्लिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

AINS RAIPUR…विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर न्यू राजेंद्र नगर स्थित लावण्या फाउंडेशन कार्यालय में स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसका आयोजन राजश्री समूह की संचालिका श्रीमती निधि अग्रवाल द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने बताया की फाउंडेशन द्वारा संचालित रॉयल समर क्लासेस में नगर निगम रायपुर की ओर से स्वच्छता अभियान के ऑपरेशन हेड श्री सैकत कुमार,ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव श्री हरिकेश रावत एवं एग्जीक्यूटिव श्री राकेश जेना उपस्थित रहे जिनके द्वारा बच्चों को घर से निकलने वाला गिला व सूखा कचरा,साथ ही इलेक्ट्रॉनिक, इंडस्ट्रीज,मेडिकल आदि से निकलने वाले कचरे और उनकी रिसाइक्लिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम में श्रीमती पारुल जैन, अरम चुक कंपनी द्वारा आधुनिक डिस्पोजल प्लेट्स प्रदर्शित की गई जो कि पूर्णतः इको फ्रेंडली है जिसे पशु भी खाएं तो उन्हें नुकसान नहीं है। पर्यावरण स्वच्छता हेतु शादी पार्टियो मे इको फ्रेंडली
डिस्पोजल के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे जोन कमिश्नर
श्री एक के हलदर एवं प्रोजेक्ट हेड श्री योगेश कुमार का विशेष धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन में लोगों को जागरूक करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।राजश्री समूह रायपुर शहर को स्वच्छता  में नंबर एक बनाने अपनी सहभागीता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल,कॉलेज एवं सोसायटी मे समय समय पर  करता रह्ता है। इसी कड़ी में उनकी कार्यशाला रॉयल इवेंट्स एंड म्यूज़िक अकादमी में आयोजित की गई जिससे बच्चे स्वच्छता हेतु जागरूक अवम जिम्मेदार नागरिक बने।

Related Articles

Back to top button