छत्तीसगढ़

पुलिया के पास मिला कुकर बम, आईटीबीपी और पुलिस ने किया डिफ्यूज

राजनादगांव। पुलिस ने नक्सलियों की एक फिर शातिराना चाल को नाकाम किया है. जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के दीवानटोला में चाबुक नाला के पास आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो का (प्रेशर कुकर में) आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस ने बरामद बम को जंगल में ही डिफ्यूज किया. राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) के दिशानिर्देश एएसपी डोंगरगढ़ जय प्रकाश बड़ई, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल व डीएसपी अजीत ओगरे नक्सल ऑप्स के मार्गदर्शन पर ऑप्स प्लान के निरीक्षक सीआर चंद्रा, आईटीबीपी 38वी के कंपनी कमांडर अभिषेक मधुकर के नेतृत्व में SOS 05, ORS 40 का बल चाबुकनाला दीवानटोला की ओर रवाना किया गया था.

सर्चिंग के दौरान सूचना मिली कि दीवानटोला नाला पुलिया के पास आईईडी लगा हुआ है. सर्चिंग में सूचना सही पाए जाने के बाद आईईडी को नष्ट करने आईटीबीपी 38 वी वाहनी के सामरिक मुख्यालय छुरिया से बम डिस्पोजल टीम से संपर्क किया गया. बम डिस्पोजल टीम ने जांच के बाद बताया कि मानव निर्मित आईईडी है, जिसे निकालने, ले जाने या पास में रखने से फटने का अंदेशा है. ऐसे में मौके पर नष्ट किया जाना उचित होना बताकर मौके पर आईईडी को ब्लास्ट कर नष्ट किया गया. अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Related Articles

Back to top button