संजीव झा की उपस्थिति में रायपुर में गणमान्य नागरिकों ने आम आदमी पार्टी में किया प्रवेश – कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजनीति बदलने जुड़ रहे आप से - भानु प्रकाश चंद्रा, प्रदेश संगठन मंत्री,आप
AINS RAIPUR…आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा की उपस्थिति में रायपुर में गणमान्य नागरिकों ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया। आम आदमी पार्टी के लगातार बढ़ रहे जनाधार और केजरीवाल की ईमानदार राजनीति की देश भर जो लहर उठ रही है और साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा , स्वस्थ,बिजली पानी आदि के दिल्ली आप सरकार और पंजाब आप सरकार ने जिस तरह जनता के लिए काम किया है उसे पसंद करते हुए सभी लोग पार्टी की संगठन शक्ति का एक अभिन्न अंग बन रहे है। इसी कड़ी में निम्न साथियों ने पार्टी प्रवेश किया है,
* चरणपाल सिंह वाजवा, पूर्व सीईओ , गृह निर्माण मंडल,रायपुर , छत्तीसगढ़।
* विजय कुमार झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,तृतीय वर्ग कर्मचारी छत्तीसगढ़ एवम् आजीवन संरक्षक अधिवक्ता, रायपुर।
* बृजमोहन अग्रवाल, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, रायगढ़,संचालक मंडल सदस्य, केलो विहार गृह निर्माण समिति,रायगढ़ और अग्रसेन सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य है।
* देवेश बजाज , चार्टर्ड अकाउंटेंट,रायपुर।
आप नेत्री और व्यवसायी अल्पना सिंह के नेतृत्व में
*राखी शाह, भारतीय जैन संगठना की प्रदेश अध्यक्ष और महिला व्यवसायी है,
और
*सुरभि संघवी, महिला व्यवसायी और जैन बहु मंडल संघ की पूर्वअध्यक्ष है,
ने भी पार्टी प्रवेश किया है।
इन सभी ने आज आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर मुख्य धारा में संगठन को और मजबूत बनाने की स्वीकारोक्ति दी है।
प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा ने प्रदेश प्रभारी संजीव झा के हाथों सभी को टोपी पहना कर पूरे मान सम्मान के साथ पार्टी प्रवेश करवाया गया है। पिछले एक माह में पार्टी ने ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 10 हजार गांवों में अपना सांगठनिक ढांचा तैयार कर लिया है और करीब 1.5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए हैं. इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों की भी नियुक्तियां की जा चुकी हैं जो इस मजबूत संगठन को जमीनी स्तर पर कार्यशील और धारदार बनायेगे ।
दिल्ली में आप विधायक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है. जिलों के स्तर पर भी प्रभारियों की नियुक्तियां हो चुकी हैं.प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों की यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया चल रही है,जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा गांव गांव तक पहुंचेगी ।