कोरबा। जिले की पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे हैं निजात अभियान के अंतर्गत कोरबा पुलिस द्वारा 03 अलग-अलग मामलों में 2480 नग नशीली कैप्सूल और 2 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।
वही मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 2 आरोपियों से 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. चेकिंग अभियान कार्यवाही अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ पेट्रोलिंग किया जा रहा है. इस दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक – चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है।