छत्तीसगढ़
अजय देवगन का पुतला जला, फिल्म थैंक गॉड का विरोध
राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर में भी अजय देवगन का पुतला जलाया गया और इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया गया

AINS BILASPUR…अजय देवगन का पुतला जला, फिल्म थैंक गॉड का विरोध दीपावली में रिलीज होने वाली अभिनेता अजय देवगन के फिल्म थैंक गॉड का विरोध अभी से शुरु हो गया है, राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर में भी अजय देवगन का पुतला जलाया गया और इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया गया, बता दें कि फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन ने महाराजा चित्रगुप्त की भूमिका अदा की है, लेकिन वह इस कैरेक्टर में सूट बूट पहने नजर आ रहे हैं और उनके आसपास छोटे छोटे कपड़े पहनी सहायक अभिनेत्रियां भी नजर आती हैं, फिल्म में अजय देवगन कहीं-कहीं चुटकुले भी सुनाते नजर आ रहे हैं, बिलासपुर के कायस्थ समाज के सदस्यों ने कहा कि इस फिल्म में अजय देवगन द्वारा किए गए महाराजा चित्रगुप्त की भूमिका में उनका अपमान किया है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं