छत्तीसगढ़

Breaking…नान घोटाले की जांच ईडी से कराई जाए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर नान घोटाले की जांच कराए जाने की मांग की

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर नान घोटाले की जांच कराए जाने की मांग की, उन्होंने 4 पन्नों के अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2015 में एसीबी के अधिकारियों द्वारा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय एवं अनेक अधिकारियों के घरों में छापेमारी कर करोड़ों की नगद रकम एवं अनुपात हीन संपत्ति के दस्तावेज जप्त किए गए थे , प्रकरण में एसीबी के अधिकारियों द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2015 को 28 आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था, उन्होंने आगे लिखा कि प्रकरण के बाद अत्यंत आश्चर्य ढंग से 28 आरोपियों में से 16 को क्लीन चिट देते हुए दिनांक 6 जून 2015 को रायपुर के विशेष न्यायालय के सामने f.i.r. में आरोपित 12 तथा अन्य छह के विरुद्ध चालान पेश कर दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button