आई जी बनने के बाद पहला दौरा वहीँ,जहां पहली बार प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई थी पोस्टिंग
तीन साल से अधिक समय से एक क्षेत्र में रहने वाले पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी बदला जाएगा। उनके जगह नए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे
AINS RAIPUR…रायपुर रेंज के आई जी आरिफ शेख ने पत्रकारों से चर्चा में पुलिस के नए रूख की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से ला एंड आर्डर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़कों पर सड़कजाम करने वालों के विरूध्द पुलिस अपराध कायम करेगी। इसके अलावा पुतला दहन करने वालो पर भी मामला दर्ज होगा, कारण कि पुुतला दहन के दौरान दूसरे के भी जानमाल को खतरा होता है। पहले पुलिस ऐसे मामलो में अपराध कायम नहीं करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,
चर्चा के दौरान आई जी आरिफ शेख ने यह भी कहा कि तीन साल से अधिक समय से एक क्षेत्र में रहने वाले पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी बदला जाएगा। उनके जगह नए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। बाहर से भी गरियाबंद जिले में नए थाना प्रभारी आएंगे। यह भी ध्यान रखेंगे कि पुलिस अधिकारियों और जवानों के समस्याओं का यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, जिससे उनका मनोबल बना रहे। ज्ञात हो कि रायपुर रेंज के नव पदस्थ आइजी आरिफ शेख पदस्थापना के बाद पहली बार गरियाबंद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने विभिन्न थाना क्षेत्रों व कैंपो का दौरा कर पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया।
दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि आरिफ शेख की पहली पोस्टिंग गरियाबंद प्रशिक्षु आइपीएस के रूप में हुई थी। बारह साल बाद वह आई जी बनने के बाद सबसे पहले गरियाबंद का दौरा किया। पूर्व में भी उन्हें नक्सल अभियान में दिलचस्पी रही है। तब, एसटीएफ के प्रभारी रहते हुए तीन नक्सलियों को शोभा के जंगलों में मार गिराया था। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी तुकाराम काम्बले, एएएसपी चन्द्रेश ठाकुर भी मौजूद थे।