पार्षद की शिकायत पर जोन कमिश्नर का तबादला, 20 लाख के घोटाले का है आरोप
शेड के बनने के एक साल बाद जोन 4 कमिश्नर अमिताभ शर्मा और ईई ने मिलकर इसका टेंडर जारी कर दिया।
AINS BHILAI…भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जोन 4 के कमिश्नर अमिताभ शर्मा का तबादला कर दिया है। उन्हें जोन 3 का कमिश्नर बनाया गया तो उनकी जगह जोन 2 की कमिश्नर पूजा पिल्ले को प्रभार दिया गया है। अमिताभ शर्मा पर बिना निविदा के मंच व शेड का निर्माण कराने का आरोप है। निगम आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश देते हुए, जोन आयुक्त शर्मा से भी जवाब मांगा है। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद पीयूष मिश्रा ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि खुर्सीपार श्रीराम चौक के पास बने खेल मैदान के अंदर एक साल पहले जन सहयोग से काफी बड़ा मंच और उसके ऊपर शेड का निर्माण किया गया था। इस शेड के बनने के एक साल बाद जोन 4 कमिश्नर अमिताभ शर्मा और ईई ने मिलकर इसका टेंडर जारी कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बृजेश साहू नाम के ठेकेदार को टेंडर देना दिखाकर उसके नाम से 20 लाख रुपए का भुगतान करने के लिए नोटशीट भी चला दी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने सोमवार शाम एक आवश्यक बैठक बुलाई। बताया जा रहा है कि उसमें उन्होंने मामले में भुगतान रोकने सहित जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मंगलवार को जोन कमिश्नर के तबादले का आदेश जारी किया गया।