छत्तीसगढ़मनोरंजन

भव्य आयोजन, उपस्थित अतिथियों व दर्शकों ने की भरपूर तारीफ, सिने अवार्ड समारोह को अबतक का सर्वश्रेष्ठ कहा

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री का भव्य आयोजन रंगझांझर सिने अवार्ड जोरा रायपुर स्थित प्रतिष्ठा लॉन में रविवार रात को सम्पन्न हुआ। जिसमें 2022 में रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए व म्यूजिक एलबम के अवार्ड की घोषणा की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ को सर्वाधिक अवार्ड मिला वही म्यूजिक एलबम में मोहनी के नाम सर्वाधिक अवार्ड रहा। समारोह में रंगझांझर लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड संतोष जैन, मोहन सुंदरानी, विनायक अग्रवाल को दिया गया व राष्ट्रीय अवार्ड छतीसगढ़ी फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ के लिए मनोज वर्मा को सम्मानित किया गया।
छालीवुड स्टारडम रंगझांझर सिने अवार्ड के प्रमुख आयोजक ,छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि अवार्ड समारोह में छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े कलाकार, तकनीशियनो, स्पॉट बॉय, फ़िल्म यूनिट से सभी जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर समारोह विशेषांक का विमोचन भी सम्पन्न हुआ जिसका संयोजन,संपादन फिल्मकार अनुपम वर्मा द्वारा किया गया और अवार्ड विजेताओं के विषय मे जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि बेस्ट फ़िल्म चल हट कोनो देख लिही के निर्देशक सतीश जैन को बेस्ट डायरेक्टर, अभिनेत्री अनिकृति चौहान को बेस्ट एक्ट्रेस के साथ अन्य 8 अवार्ड मिले, मन कुरैशी को मिस्टर मजनू के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला, गायक नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड दिया गया वही अभिनेता करण खान को पापुलर अवार्ड के अलावा दिलेश साहू को क्रिटिक अवार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन में शोभिता श्रीवास्तव, नूपुर, जेपी शर्मा, लक्ष्य टारगेट के साथ राजेश मिश्रा ने समारोह में समा बांधा व छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
आयोजन में कला क्षेत्र से जुड़े पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ी यू ट्यूबर के साथियों का भी सम्मान किया गया

रंगझांझर सिने अवार्ड समारोह में अतिथियों में पूर्वमंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल,आरएसएस के श्री कलीराम, पद्म विभूषण तीजन बाई, पद्मश्री भारती बन्धु, ममता चन्द्राकर,प्रेम चंद्राकर विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, राजेंद्र तिवारी दिलीप षड़ंगी, यूएफओ प्रमुख राकेश मिश्रा के साथ बॉलीवुड से मशहूर डायरेक्टर दिपक आनंद सम्मिलित हुए जिनके हाथों से विजेताओं को अवार्ड प्रदान किया गया।कार्यक्रम की भव्यता को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अलग अलग तरीके से तारीफों के पुल बांधे, अतिथियों का सार्वजनिक मत था कि अवार्ड की गरिमा का पूरा ख्याल रखा गया, ऐसा अवार्ड फंक्शन यहाँ की विकसित होती फिल्म इंडस्ट्री का सूचक बन गया है ,इसके लिए फ़िल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं टीम की सराहना की गयी। पुरे समारोह के दरम्यान स्पॉट बॉय से लेकर निर्माता निर्देशकों के खान पान की पूरी व्यवस्था रखी गयी थी, कार्यक्रम के दरमियान और अंत में भोजन की व्यवस्था ने सभी को आकर्षित किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिनमें प्रमुख रूप से आयोजन समिति से जुड़े शेख़ अलीम बंशी, केशर सोनकर,एकता पंसारी, अलक राय, पुनीत सोनकर विनोद पहावा, सुनील तिवारी (सीनियर), सुनील तिवारी (जूनियर) दिलीप नामपालीवार, दिनेश साहू ( एमडी इंटरटेनमेंट ), नीरज शर्मा, नवीन लोढ़ा, अमरजीत सिंह संधू, अशोक मिश्रा, संतोष परमार, संदीप सिकरवार, हर्ष अग्रवाल, मनीष मानिकपुरी, देव वैष्णव, अवतार बॉगल, एफ़ ट्रेक इवेंट मैनेजमेंट कुलदीप गिल, बड़ा बंटी, दीपक राजपूत, सुधीर जयेश के. अनुपम वर्मा उपस्थित रहे.।

 

Related Articles

Back to top button