छत्तीसगढ़राजनीति

17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगी विधवा महिलाएं

पिछले 150 दिनों से लगातार चल रहे दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन जारी है, सीएम भूपेश बघेल के अनुकंपा नियुक्ति वाले बयान पर उनका कहना है कि अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान है

AINS NEWS… पिछले 150 दिनों से लगातार चल रहे दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन जारी है. विधवा महिलाओं ने 17 मार्च को विधानसभा का घेराव भी करने की बात भी कही है. सीएम बघेल के अनुकंपा नियुक्ति वाले बयान पर उनका कहना है कि अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान है. वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा कि “विधानसभा में जो बात हुई है अनुकंपा नियुक्ति को लेकर, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है |
अब मैं यह बताना चाहूंगी कि अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान है. 2016 में रमन शासन काल में शिथिलीकरण किया गया था और लोगों को पंचायत सचिव में नियुक्ति दी गई थी. 2013, 2015 इन वर्षों में भी नियुक्ति की गई है. इस बात का मेरे पास पूरा सबूत है।
2023 के बजट में भी 20 अक्टूबर 2022 से प्रदर्शन कर रही विधवा महिलाओं के लिए कुछ भी एलान नहीं हुआ, विधवा महिलाएं अपने घर के सारे काम – काज छोड़कर प्रदशर्न ही करती रही तो उनके घर का पालन – पोषण कैसे होगा, इस बात पर भी ध्यान देना चाहिय, जो सरकार महिलाओं की हक की बात करती हैं, उस सरकार को विधवा महिलाओं का दर्द क्यों दिखाई नहीं देता. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा कि “सरकार की ओर से किसी भी तरह का जवाब ना आने से विधवा महिलाओं में निराशा है. अब यह विधवा महिला 17 मार्च को विधानसभा का घेराव भी करेंगे. इन महिलाओं का प्रदर्शन 20 अक्टूबर 2022 से चल रहा है. सरकार की ओर जवाब नहीं मिला है. जिसके बावजूद सत्तापक्ष की ओर से किसी भी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं आ पाया।

Related Articles

Back to top button