छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी, जानिए आज का कोरोना बुलेटिन….

बीते कल जहां 370 नए मरीज मिले थे तो वहीं आज पूरे प्रदेश में 209 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटों में मरीजों की संख्या में कमी आई है।

AINS NEWS… छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी देखने को मिल रही है। बीते कल जहां 370 नए मरीज मिले थे तो वहीं आज पूरे प्रदेश में 209 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटों में मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। 209 नए कोरोना मरीज मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1400 के करीब पहुंच गई है। वहीं कोरोना से आज एक मरीज की मौत भी हुई है।

आज छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 14 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा दुर्ग में 38 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा रायपुर से 11, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 19, सूरजपुर से 19, महासमुंद से 17, रायगढ़ से 12 राजनांदगांव से 9 मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में आज 1517 सैम्पलों की जांच हुई। इसमें 209 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 13.78 प्रतिशत पहुंच गई है।

 

 

Related Articles

Back to top button