आज का कोरोना बुलेटिन, कोरोना मरीजो में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला, पढ़े रिपोर्ट …..
देखे किस राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाया गया हैं ....
AINS NEWS… छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजो में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला हैं, आज के कोरोना बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 531 नए मरीज मिले हैं जिसमे से 4 की मौत हो गई हैं . अब एक्टिव मरीजो की कुल संख्या बढकर 2484 हो गई हैं . पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है।
- प्रदेश में सबसे ज्यादा 84 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं।
- राजनांदगांव में नए मरीजों की संख्या 52 है।
- सरगुजा में 38
- बिलासपुर में 38
- कांकेर में 32
- बलौदा बाजार में 31
- दुर्ग में 30
- सूरजपुर जिले में 30
- बालोद में 24
- रायगढ़ में 23
- महासमुंद में 20
- बेमेतरा में 19
- बीजापुर में 17
- धमतरी में 16
- कोरिया में 14
- दंतेवाड़ा में 11
- कबीरधाम में 11
- कोरबा जिले में 10
- जांजगीर-चांपा में 8
- बलरामपुर में 6
- गरियाबंद में 4
- जशपुर में 4
- बस्तर में 3
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2
- कोंडागांव में 1
- नारायणपुर में 1 और
- सुकमा जिले में भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली बैठक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों का बैठक लिया. बैठक में उन्होंने कोरोना को लेकर चिंता जहीर किये और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट हो जाने को कहा, तथा कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RT-PCR टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, की व्यवस्था पूरी तरह से रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ संदिग्ध मरीजों की सैंपल लेने के लिए कहा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के लगभग 95 प्रस्तिशत मरीज घर में ही, होम आइसोलेशन से ठीक हो रहे हैं, फिर भी बड रही कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज न करते हुए हमें होस्पिटल में भी बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतजाम करना होगा. प्रदेश में रोजाना सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस महीने 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच प्रतिदिन औसतन 3763 टेस्ट किए गए हैं, जबकि मार्च महीने के पहले सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 1008 टेस्ट किए जा रहे हैं।