27 एवं 28 अप्रैल को गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह, 40-45 जोड़ों का होगा विवाह
कार्यक्रम में करीब 40-45 जोडी दुल्हादेव दुल्हीदेवी परिणय सूत्र में बंधेंगे
AINS RAIPUR….भोरमदेव मेला मैदान जिला कबीरधाम (छ.ग.) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परम श्रद्धेय गोंडवाना गुरूददा भगत जगत सिदार जी गुरुदाई, दुर्गे दुलेश्वरी सिदार जी के सानिध्य में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं गोंडवाना संघ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उड़ीसा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 एवं 28 अप्रैल 2023 को “गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह का कार्यक्रम स्थान भोरमदेव मेला मैदान जिला कबीरधाम (छ.ग.) में पारंपरिक सामाजिक रीति नीति के तहत सामाजिक सहयोग से आयोजित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में करीब 40-45 जोडी दुल्हादेव दुल्हीदेवी परिणय सूत्र में बंधेंगे,
आयोजक समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम में दुल्हादेव दुल्हीदेवी को स्नेहाशीष प्रदान करने हेतु मान मुख्यमंत्री महोदय जी सहित प्रदेश के अन्य मंत्री विधायक, समाज प्रमुखों को आमंत्रण निवेदन किया गया।
समय एवं फिजूलखर्ची को बचाने दहेज मुक्त एवं सामूहिक शादी करने को बढ़ावा देने समाज में छोटे बडे के भेदभाव को समाप्त कर समतामूलक भाव जागृत करने, सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने गोंडवाना समाज को संगठित कर एकता के सूत्र में बांधे रखने तथा आपसी सहयोग का भाव जागृत करने यह आयोजन किया जा रहा है