मंतुराम पवार समर्थक दल, भाजपा और काग्रेस के नेताओं की नींद हराम हुई अंतागढ़ में
ष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस में भी खलबली मचने के साथ राष्ट्रिय पार्टियों में चिंतन-मंथन का दौर चालू हो गया है
के.शशिधरण कांकेर
AINS NEWS….पखांजुर…जिला कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक मंतुराम पवार ने गत दिनों अपने समर्थक दल की बैठक ग्राम पोंड़गांव में की गई थी, जिसमें 7 पोलिंग बूथ के लगभग 23 गांव के भाजपा, कांग्रेस एवं अधिक संख्या में युवा उपस्थित होकर मंतुराम पवार समर्थक दल को समर्थन कर पदाधिकारी एवं सदस्य बने, जिस प्रकार पूर्व विधायक मंतुराम पवार को समर्थन मिल रहा है और दोनों पार्टी के लोग समर्थन दे रहें हैं उसे देखकर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस में भी खलबली मचने के साथ राष्ट्रिय पार्टियों में चिंतन-मंथन का दौर चालू हो गया है, पवार ने चुनाव की तैयारियां लगभग 2-3 साल से कर रहे थे तथा पूरे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनसंपर्क कर शादी,मरनी और गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग जैसे सामाजिक कार्य में भी उपस्थिति दर्ज कर ग्रामीणों से संपर्क बनाये हुए हैं,
जब मंतुराम पवार को 2023 के आमचुनाव में अंतागढ़ के सर्व समाज द्वारा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है, मंतुराम पवार देरी ना करते हुए समर्थक दल बनाकर पंखाजूर में प्रत्रकार वार्ता कर कोर कमेटी,जोन,सेक्टर और बूथ कमेटी का ऐलान कर 10 से 15 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी बनाने के लिए पूरे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा कर भाजपा और काग्रेस के नेताओं की नींद हराम कर दी है, ग्रामीण एवं अंदुरूनी क्षेत्र के लोगो का कहना है कि कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट देकर देख लिया दोनों ही पार्टी जनता व से छ्ल कपट एवं घोषणा के अलावा कुछ नही मिला,अब की बार अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी को ही अपना समर्थन देंगे,
मंतुराम पवार का कहना है 207 पोलिंग बूथ में पदाधिकारी और सदस्य बनने के बाद बहुत जल्दी सभी सदस्यों को लेकर विधान सभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर चुनाव के पहले मंतुराम पवार समर्थक दल का विधानसभा सम्लमेन करके चुनाव का बिगूल बजायेंगे और पूरी शक्ति के साथ मैदान में उतरेंगे।