समर क्लासेस में नृत्य,गायन,वाद्य,हस्तकला आदि का निशुल्क प्रशिक्षण प्रतिदिन, लावण्या फाउंडेशन द्वारा
सदस्यों ने मिलजुल कर कुछ और प्रशिक्षण इसमें शामिल किए जिससे कि बच्चों में क्रिएटिविटी का संचार किया जा सके
AINS NEWS…लावण्या फाउंडेशन द्वारा निरंतर समाज के उस वर्ग के लिए कार्य किए जा रहे हैं ,जहां पर किन्हीं बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को ट्यूशन क्लासेस नहीं करवा पाते हैं ,कला के क्षेत्र में आगे नहीं ले जा पाते हैं, समर क्लासेस नहीं करवा पाते हैं. नृत्य,संगीत और सभी चीजें जो लावण्या फाउंडेशन अपने स्तर पर किसी बच्चे के लिए कर सकता है वह निशुल्क रूप से उन्हें अपनी सेवाएं विगत 4 वर्षों से दे रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में सभी बच्चे समर क्लासेस कर रहे हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिनके माता पिता समर क्लासेस की फीस एफोर्ड नहीं कर सकते, ऐसे न्यू राजेंद्र नगर बस्ती के बच्चों को लावण्या फाउंडेशन द्वारा लगातार समर क्लासेस में नृत्य,गायन,वाद्य,हस्तकला आदि का प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया जा रहा है।
इस समर क्लासेस को खूबसूरती देने के लिए संस्था के सदस्य भी आगे आए सभी सदस्यों ने मिलजुल कर कुछ और प्रशिक्षण इसमें शामिल किए जिससे कि बच्चों में क्रिएटिविटी का संचार किया जा सके।इसमें वेस्ट से बेस्ट बनाने का प्रशिक्षण संस्था की सचिव स्मिता जैन द्वारा करवाया गया। इसी कार्यक्रम के तहत सदस्यों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लासेस ली गई।
आज के परिवेश में सभी बच्चों का सेल्फ डिफेंस आना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी बात को ध्यान से रखते हुए संस्था की संयोजक पदमा शर्मा और मनीषा सिंह ने सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क करवाया गया जिसमें सभी तरह के बच्चों को शामिल किया गया। यह प्रशिक्षण भी पूर्णता निशुल्क रहा जिसमें ब्लैक बेल्ट श्री तुलसी सपहा के द्वारा यह प्रशिक्षण मुहैया करवाया गया और बहुत अच्छी बात यह रही कि इन क्लासेस के दौरान बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए संस्था के सदस्य बारी-बारी सामने आए और उन्होंने बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित जानकारी दी तथा गुड टच बैड टच के बारे में भी समझाया गया।
संस्था के सभी सदस्यों का यह अनुभव रहा के बच्चों को यदि हम प्रॉपर मार्गदर्शन दे पाए और समय दे पाए तो इन बच्चों में बहुत से टैलेंट छुपे हुए हैं जिन्हें सिर्फ एक परिवेश की आवश्यकता है,यदि यह माहौल उनको मिलता रहा तो निश्चित है बच्चे बहुत आगे जाएंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।