छत्तीसगढ़
बेड़मा में निशक्त प्रमाणीकरण का शिविर संपन्न, 41 गांव के हितग्राही हुए लाभान्वित
समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम बेड़मा में 13 जून को निशक्त प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया
के.शशिधरण….केसकाल
AINS NEWS…केशकाल……..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसकाल अंतर्गत बेड़मा में हुआ निशक्त प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन जिसमें केसकाल ब्लॉक के, 41 गांव के हितग्राही हुए लाभान्वित
जनपद पंचायत केशकाल क्षेत्र अंतर्गत 41 ग्रामों के निशक्त हितग्राही, दिव्यांग जनो का चिन्हांकन करने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण, यूडी आईडी कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता कार्ड, दिव्यांग जनो को आवश्यक उपकरण आदि शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम बेड़मा में 13 जून को निशक्त प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां 28 नाक, कान , 21 आंख, 115 अस्थि, मानसिक और गला संबंधी निशक्त जनों का पंजीयन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग से इस शिविर में अमृतलाल बीएमओ, उमेश मरकाम बीपीएम एवं डोमेश यादव चिकित्सक सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।