छत्तीसगढ़

फंसे सैकड़ो सैलानी, चिंगरा पगार पर्यटन स्थल पर नदी का पानी अत्यधिक उफान पर

र्यटको की सुरक्षा को लेकर काफ़ी परेशानीयो को सामना करना पड़ रहा है

AINS NEWS GARIYABAND…मानसून शुरू होते ही प्रदेश के अनेक क्षेत्र के सैलानी गरियाबंद जिले के प्रमुख दार्शनिक स्थल सहित चिंगरा पगार पर्यटन स्थल पर आने लगे हैं। इन दिनों चिंगरा पगार झरना पूरे शबाब पर है, जहां रोजाना सैकड़ों सैलानी नहाने और पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं।

जिले के चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में एक हज़ार लोगों की फँसने की खबर सामने आ रही है. यहाँ दूर-दूर से सैलानी इसका लुफ्त उठाने आ रहे, पर लगातार बारिश की वजह से आज चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले में पानी सर से ऊपर और अपनी रफ्तार पर है।

ऐसी अनहोनी को टालने के चलते पुलिस विभाग द्वारा पर्यटक स्थल से पर्यटको शाम ढलने के पहले बाहर निकलने को कहा जाता है। परन्तु सैलानियों की इस लापरवाही के चलते आज प्रशासन को पर्यटको की सुरक्षा को लेकर काफ़ी परेशानीयो को सामना करना पड़ रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button