बार-बार बिजली गुल होने से परेशान हैं वार्ड नंबर 46 गणेश नगर बिलासपुर के रहवासी, पहुंचे कलेक्टर के पास
बिजली गुल होने के बाद कई दिनों तक नहीं आती जिससे वह काफी परेशान हैं
AINS NEWS…बिलासपुर के गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 के वार्डवासी बार-बार बिजली गुल होने से परेशान हैं, क्योंकि उनके वार्ड में बिजली का कनेक्शन जंगल से होता हुआ उनके वार्ड में आया है, उनकी मांग है कि उनका बिजली कनेक्शन सबस्टेशन मेन रोड से कर दिया जाए, प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश नगर वार्ड नंबर 46 पहले बिलासपुर विधानसभा में आता था जिसे विलोपित कर बिल्हा विधानसभा में जोड़ दिया गया, इसी तरह पूर्व में यह तोरवा थाना के अंतर्गत था लेकिन अब सिरगिट्टी थाने के अंतर्गत आ गया है, जिसकी वजह से वहां का वातावरण आज भी ग्राम पंचायत की तरह है,
रहवासियों ने बताया कि बिजली गुल होने के बाद कई दिनों तक नहीं आती जिससे वह काफी परेशान हैं, बिजली गुल होने से पानी की समस्या खड़ी हो जाती है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, घर के काम नहीं हो पाते हैं, इन्हीं सब परेशानियों से निजात पाने के लिए रहवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा