छत्तीसगढ़

ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर स्वच्छता महाअभियान में सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक निभाई सहभागिता

हर सप्ताह रविवार को दलपत सागर में साफ-सफाई करने के लिए स्वस्फूर्त होकर जुट रहे हैं

AINS NEWS जगदलपुर…बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर के संरक्षण की दिशा में चलाये जा रहे स्वच्छता महाअभियान में रविवार को जगदलपुर नगर के सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भूमिका निभायी। इस दौरान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.,महापौर श्रीमती सफीरा साहू और जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित जनप्रतिनिधियों, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा और जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, राज्य आपदा मोचन बल के जवानों, समाजसेवी संगठनों,दलपत सागर बचाओ अभियान व इंद्रावती बचाओ अभियान से जुड़े सदस्य, युवोदय के स्वयंसेवकों, युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक साफ-सफाई कार्य में हिस्सा लेकर ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर स्वच्छता अभियान में महत्ती योगदान दिया। इस मौके पर सभी लोगों ने सुबह से ही दलपत सागर के रानी घाट के समीप एकत्रित होकर हाथ से हाथ बंटाते हुए सरोवर से जलकुंभियों को निकाला।

ज्ञातव्य है कि बस्तर की ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर के संरक्षण के लिए पूर्व में जलकुंभी को नष्ट करने हेतु प्रायोगिक तौर पर बैक्टीरियल ई-बॉल डाले गए हैं। बैक्टीरियल ई-बॉल कैल्शियम कार्बोनेट यानि चूना का गोला है, जिसमें मुख्य रूप से 14 प्रकार के बैक्टीरिया शामिल हैं। इसमें मौजूद टी-64 और टी-14 जलकुंभी एवं हाइड्रिला के जड़ को खाता है, वहीं इसमें मौजूद अन्य बैक्टीरिया जल शुद्धिकरण का कार्य करते हैं। दलपत सागर में डाले गए बैक्टीरियल ई-बॉल के कारण जलकुंभियां और हाइड्रिला सूखकर पानी में तैरने लगते हैं, जिन्हें वीड हारवेस्टर के जरिये पानी से निकाला जा रहा है। दलपत सागर के संरक्षण की दिशा में बस्तर के लोग लगातार सकारात्मक पहल कर इस ओर योगदान दे रहे हैं और हर सप्ताह रविवार को दलपत सागर में साफ-सफाई करने के लिए स्वस्फूर्त होकर जुट रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button