छत्तीसगढ़

3 करोड़ के टेंडर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर और विधायक से की शिकायत, बरमकेला नपं

बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार की चल रही मनमानी, नगर पंचायत के टेंडर एक ही ठेकेदार को मिल रहा लाभ

AINS NEWS बरमकेला….बरमकेला नगर पंचायत मैं 3 करोड रुपए राशि की टेंडर प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधि ने जिला कलेक्टर और विधायक से शिकायत की है। बरमकेला नगर पंचायत टेंडर का मामला इन दिनों सुर्खियों पर है। नगर पंचायत में पार्षदों के बिना जानकारी के 3 करोड़ के टेंडर निकाले गए और वे आरोप लगा रहे हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष केवल अपने ही एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है। आपको बता दे की निविदा कार्य 3 करोड़ का टेंडर कुछ पार्षदों के बिना जानकारी के टेंडर पास करवा देना सीधा शासन को नुकसान पहुंचाना और एवब में निविदा से ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बरमकेला में मरम्मत कार्य हो या नव निर्माण कार्य हो गुणवत्ता विहीन किया गया है, जिसकी समस्त निविदा निरस्त एवं गुणवत्ता विहीन कार्यों की जांच और निविदा निष्पक्ष करने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्षदगण क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच कर उचित कार्यवाही की मांग किया गया है। जिसमे कलेक्टर महोदया द्वारा आश्वासन दिया की जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button