छत्तीसगढ़

सहायक शिक्षक फेडरेशन का जेल भरो आन्दोलन आज से रायपुर में, बस्तर संभाग से रायपुर जाने वालों को रोकने नाका केसकाल में गाड़ियों को चेक किया गया 

रायपुर में जेल भरो आन्दोलन  के मध्यम से सरकार साथ आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी 

के. शशिधरण केसकाल
केसकाल……बस्तर संभाग के साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर दिनांक 10.08.2823 से सभी ब्लॉक मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे थे, बैठने के पहले केसकाल ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र कूपाल ने बताया कि एक सूत्रीय मांग को लेकर हमरे संघ के ओर से सरकार के प्रतिनिधियों के ओर से कई बार ज्ञापन के मध्यम से ध्यान आकर्षित किया था लेकिन सरकार हमारे मांगों को नज़र अंदाज कर गई,  कर्मचारियों के सहमति से दिनांक 18.08.2023 को रायपुर में जेल भरो आन्दोलन  के मध्यम से सरकार साथ आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी
रायपुर आदोलन में बस्तर से गाड़ियों में जाने वालों के वाहन जांच किये जा रहे है… शंकर लाल सिंहा, एसडीएम केसकाल द्वारा
गाड़ियों को फॉरेस्ट नाका केसकाल में चेक किया गया

Related Articles

Back to top button