छत्तीसगढ़
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 268 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी
दुर्ग (AINS)। पुलिस ने जिले में बढ़ रही चोरी और लूट की वारदातों को लेकर सख्ती बरतनी शुरु की है. दुर्ग पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों पर निगरानी रखने का काम शुरू किया है .जिसके तहत पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसमें निगरानीशुदा बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 268 निगरानीशुदा स्थायी वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश लंबे समय से अपराध करने के बाद फरार चल रहे थे. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को पुलिस ने चेतावनी भी दी है.