छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी भी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, 16 दिनों तक चलने वाली यह परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी 87 विधानसभाओं में

जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसी ही एक परिवर्तन यात्रा निकाली थी लेकिन उस परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था

AINS NEWS CHHATTISGARH…कांग्रेस पार्टी की तरह भारतीय जनता पार्टी भी राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर दो परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है, इन परिवर्तन यात्राओं का शुभारंभ 12 सितंबर को मां दंतेश्वरी की नगरी दंतेवाड़ा से की जाएगी, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, 16 दिनों तक चलने वाली इस परिवर्तन यात्रा में सभी बड़े नेता दो दो दिन शामिल होंगे, दोनों परिवर्तन यात्रा कुल 2,989 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगी, इस दौरान 87 विधानसभाओं में यह परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी, जिसमें 84 आम सभाएं होंगी, 85 स्वागत सभा होगी और 7 रोड शो होंगे। गौरतलब है कि इसके पूर्व जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसी ही एक परिवर्तन यात्रा निकाली थी लेकिन उस परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी की इन दो परिवर्तन यात्राओं की संपूर्ण जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से साझा की।

 

Related Articles

Back to top button