छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम, बीजापुर जिले को 457 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की देंगे सौगात

सीएम भूपेश बघेल 11 बजे रायपुर हेलीपेड से रवाना होंगे. दोपहर लगभग 12 बजे वे बीजापुर पंहुचेंगे.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बीजापुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम बघेल जिलेवासियों को 457 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात देंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल 11 बजे रायपुर हेलीपेड से रवाना होंगे. दोपहर लगभग 12 बजे वे बीजापुर पंहुचेंगे.

यहां मुख्यमंत्री नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री, सेंट्रल लाइब्रेरी, लौहाडोंगरी में नवीन कायाकल्प के लोकार्पण के अलावा कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. सभा स्थल पर ही करोड़ों की लागत के दर्जनों कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद बीजापुर से 3.40 बजे वापस रायपुर पहुचेंगे और शाम 6 बजे से 8 बजे तक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम बघेल आज बीजापुर जिले को देंगे बड़ी सौगात. 457 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. जिसमें से 123 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. 334 करोड़ रुपये से बनने वाली अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन और 4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे.

Related Articles

Back to top button